पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय मेदनीखाड़ का मना वार्षिकोत्सव

0

पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय मेदनीखाड़ का मना वार्षिकोत्सव : –

विंढमगंज (सोनभद्र) विकास खण्ड दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय मेदनीखाड़ का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी सरस्वती व भारतीय संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर एवं अन्य शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि अवधेश कनौजिया प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय धूमा, संतोष कुमार सिंह एआरपी हिन्दी,ऋषि नारायण एआरपी सामाजिक विषय, अखिलेश कुमार एआरपी गणित, मनोज कुमार यादव, अध्यक्ष अटेवा दुद्धी का माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही मंचासीन अन्य गणमान्यों को माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य कर उपस्थित लोगों का स्वागत, अभिवादन एवं अभिनंदन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यालय के छात्रों ने एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । छात्र छात्राओं ने नाटक – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सोशल मीडिया ,नशा मुक्ति, देश भक्ति नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुति की। बच्चों के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर एआरपी संतोष कुमार सिंह, ऋषि नारायण और अखिलेश कुमार ने उन्हें इनामी नकद राशि से पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि श्री अवधेश कनौजिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होता है और उन्होंने विद्यालय के बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन मुन्नालाल गौतम पूर्व ग्राम प्रधान मेदनीखाड़ एवं राजेश रावत समाजसेवी द्वारा किया गया। प्रधानाध्यापक ने उपस्थित अभिभावक, शिक्षक और बच्चों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here