ब्रेकिंग न्यूज़।
डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर झारो खुर्द रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 65 के पास पलटी।
चालक बीती रात्रि से लेकर अब तक केबिन में फंसा हुआ ।
लगभग 8:00 बजे रात्रि की बताई जा रही घटना।
सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल एवं थानाध्यक्ष दुद्धी अपने दलबल के साथ चालक को ट्रक के केबिन से बाहर निकलने में जुटे ।
घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारो खुर्द रेलवे फाटक के पास का। डीजल से भरी टैंक पानी में गिरकर बह रहा।
मौके पर सुरक्षा की दृष्टिगत प्रशासन, व एम्बुलेंस एवं राहत बचाव कर्मी तैनात।
क्रेन के द्वारा वाहन को पानी के गड्ढे से निकालने का किया जा रहा प्रयास।