पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,पैर में गोली लगने से हुए घायल,लूट की नकदी बरामद

0
Oplus_131072

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,पैर में गोली लगने से हुए घायल,लूट की नकदी बरामद

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

लालगंज/मिर्जापुर।थाना क्षेत्र के बस्तरा पांडेय गांव में ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर हुए 6 लाख रुपए लूटकांड का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे को पहले ही दबोच लिया गया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की धनराशि 223580 रूपये बरामद किया।इसके साथ ही अभियुक्तों के पास से पुलिस मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 302 बोर (डबल बैरल) मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस तथा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 मिस कारतूस, 01 अदद कटारी (अवैध चाकू) तथा एक अदद होन्डा साइन मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया।ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर नकदी लूटी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एसओजी,सर्विलांस और थाना लालगंज पुलिस को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिए।

Oplus_131072

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पहला आरोपी रोशन पटेल को ग्राम पगार से गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी पर चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास दबिश दी गई। जहां विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल और नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुलिस को देख फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही धर दबोचे गए।घायल बदमाशों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। जिसमें विशाल बिंद (45), नीलय सरकार (20) और रोशन पटेल (22) के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में अपराधियों का हौसला पस्त कर दिया हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here