धन दौलत से बैर,राम ने खाए शबरी के बेर- दिलीप कृष्ण महाराज

0

धन दौलत से बैर,राम ने खाए शबरी के बेर- दिलीप कृष्ण महाराज

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

जुगैल/सोनभद्र।स्थानीय ग्राम पंचायत जुगैल में चल रहे श्रीराम कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक दिलीप कृष्ण महाराज के मुखारविंद से श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया। श्री महाराज ने भगवान शिव माता पार्वती के वैवाहिक कार्यक्रम का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए कालों के काल महाकाल के विभिन्न स्वरूपों को मनमोहक झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत कराया। जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए एवं शंकर भगवान के दिव्य दर्शन को पाकर अति उत्साहित हो उठे। श्री महाराज ने बताया कि भगवान शंकर और उनके बाराती आदि से अनादी काल तक याद किए जाएंगे, क्योंकि ऐसी बारात न तो ब्रह्मांड में कहीं देखी गई न ही देखी जा सकती है, जिसमें भूत से लेकर भगवान तक के दर्शन किए गए थे।

साथी साथ महाराज श्री ने कथा के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि ईश्वर को धन दौलत की आवश्यकता नहीं होती, उन्हें तो सिर्फ प्रेम से जीता जा सकता है। जैसे शबरी ने भगवान राम को अपने जूठे बेर को खिलाकर सारे पापों से मुक्ति पा ली, ऐसे ही भगवान प्रेम के भूखे हैं न की अन्य किसी चीज के। ज्यादातर लोग सिक्कों को बहती नदियों में फेंक कर ईश्वर का दर्शन प्राप्त करने की इच्छा जताते हैं लेकिन इससे जल में पड़े सिक्के तमाम तरह के संक्रामक बीमारियों को उत्पन्न करते हैं, जिससे रोकथाम कर पाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम सभी को जागरुक होकर इसे रोकना होगा ताकि स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो। कथा के दौरान आयोजक प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रधान सुनीता देवी, भाजपा वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ सत्येंद्र आर्या, मनोज चौबे, जिला पंचायत सदस्य संजीव त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष चोपन भाजपा सुनील सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डंपू सिंह, विक्रम सिंह,कुमार सौरभ सिंह समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here