चोरों ने बिजली के 11 हजार हाई वोल्टेज तार पर किया हाथ साफ, गांव में छाया अंधेरा।

0

चोरों ने बिजली के 11 हजार हाई वोल्टेज तार पर किया हाथ साफ, गांव में छाया अंधेरा।

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जपला गाँव के पास चोरों ने सफाई के साथ 11हजार हाई वोल्ट तार पर अपना हाथ साफ कर लिया। लोगों की इसकी भनक तब लगी ज़ब कई गावों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।ग्रामीणों ने जपला बघबियानी मोड से महेंद्र यादव तक लगभग 500-700 मीटर तार काट कर ले जाने की सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुए बिजली विभाग के जेई एवं अन्य कर्मचारियों ने वस्तु स्थिति का जायजा लिया। 11 हजार बिजली की तार चोरी की घटना देख बिजली विभाग के कर्मचारी भी दंग रह गए। चोरों ने जिस तरह से बिजली की तार काट ले गए उसे देख हर कोई आश्चर्यचकित हो रहें है और लोग इस तरह की चोरी की पहली घटना को लेकर भी चर्चाए खूब है। बिजली विभाग की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और चोरी की घटना की छानबीन में जुट गई है।

बिजली विभाग के जेई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा बिजली की तार काटकर चोरी की गई है। जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद स्थलीय जाँच किया गया,तो पता चला की करीब 10-12 पोल का 11 हजार हाई वोल्टेज तार काट कर अपने साथ ले गए है। तार काटे जाने की सूचना कोतवाली पुलिस सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से तार काटकर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here