लैम्पस की सामान्य वार्षिक निकाय बैठक हुई सम्पन्न।
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी सहकारी फेडरेशन लि० के अंतर्गत डी०सी०एफ० दुद्धी लि०/ दुद्धी क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि०/ दुद्धी बहुद्देश्यीय लैम्पस की सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक वृहस्पतिवार को डीसीएफ के प्रांगण में अपराह्न करीब 1 बजे आहूत की गयी है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान सिंह गोंड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुर रहे। अध्यक्षता डीसीएफ अध्यक्ष रईसा बेगम एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में सभी समितियों के विगत वर्षों के आय व्यय के ब्यौरे को सार्वजनिक किया गया और संस्थानों के माध्यम से किसानों एवं सदस्यों के उत्थान के लिए अतिथियों सहित अन्य उपस्थित लोगों ने अमूल्य मार्गदर्शन, सलाह व विचार रखे। बैठक में अवैध अतिक्रमण, वैवाहिक लान, रिहायशी आवासों की किराया वसूली व अनुबंध, शॉपिंग काम्प्लेक्स, गेस्ट हाउस समेत तमाम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किये गये। मुख्य अतिथि श्री गोंड़ ने संस्था के विकास के लिए सभी आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। डीसीएफ अध्यक्ष प्रतिनिधि जुबेर आलम व क्रय विक्रय समिति दुद्धी अध्यक्ष आशीष तिवारी ने संस्था हित में कई विकास कार्यों को प्रमुखता से कराने की बात कही। संचालन पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद ने की। इस मौके पर अपर जिला सहकारी अधिकारी अजय कुमार, हुलास प्रसाद, भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय, डॉ गौरव सिंह, अविनाश यादव, मुजीब अहमद, सूर्यमणि यादव, परमेश्वर यादव, सूर्यमणि गुप्ता, हरिहर यादव आदि उपस्थित रहे।