करीबन 12 से 1500 परियोजना के अवैध आवासों को कराया गया खाली : सिविल विभाग

0
Oplus_131072

करीबन 12 से 1500 परियोजना के अवैध आवासों को कराया गया खाली : सिविल विभाग

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओबरा परियोजना आवासों में अवैध तरीके से रह रहे,रहवासियों को सिविल के अधिकारियों के निर्देशानुसार पूर्व सैनिक चीफ शिवजी गिरी और उनके तेज तर्रार जवानों ने काफी प्रयास करने के बाद अवैध आवासों से मुक्त कराया गया।जो कार्य सराहनी पूर्वक है। सूत्रों द्वारा पता चला है कि करीबन 1500 आवासों को अवैध मुक्त कराया गया।

Oplus_131072

और बताया गया कि अभी जो अन्य अवैध आवासों को बहुत जल्द खाली कराया जाएगा।सिविल प्रशासन और पूर्व सैनिक के जवानों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया। वहीं देखा जाए तो पूर्व सैनिक के जवान दिन-रात ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और वहीं परियोजना आवासों मैं कार्यरत रहवासियों की और स्थानीय परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत दिन-रात पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहते हैं।और वहीं सी प्लांट में दुशान कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड कार्य के प्रति सुस्त देखने को मिले।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here