हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देव दीपावली समारोह
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।सेक्टर नंबर 8 स्थित आरती चित्र मंदिर में आयोजित देव दीपावली समारोह ने नगरवासियों को भक्ति और उल्लास से भर दिया। युवा जागरण मंच देव दीपावली आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 21,000 दीपों की रोशनी ने पूरे क्षेत्र को एक अद्वितीय दिव्यता से भर दिया। इस आयोजन ने नगरवासियों के दिलों में भक्ति का उत्साह और सांस्कृतिक आनंद का संचार किया, साथ ही एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।इस आयोजन में सबसे बड़ा आकर्षण भोजपुरी संगीत की महफिल रही,जिसमें भोजपुरी संगीत के सुपरस्टार समर सिंह ने अपने संस्कृत गीतों के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गीतों ने युवा वर्ग को पूरी तरह से झूमने के लिए प्रेरित किया। समर सिंह के साथ ही अन्य प्रसिद्ध भोजपुरी गायक जैसे पुनीत पागल,मनोज लाल यादव और प्रियंका पांडे ने भी अपनी गायकी से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इन गायकों की सुरमयी आवाजों व प्रयागराज की झांकी ने हर उम्र के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को एक यादगार शाम बना दिया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नि.काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनका स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया गया।जहां उन्हें पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। जैसे ही मुख्य अतिथि मंच पर आए, उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में इस आयोजन की भव्यता की सराहना की और सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संदेश दिया। उनका यह संबोधन सभी के लिए प्रेरणादायक था और इस आयोजन की महत्ता को और बढ़ा दिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी और सुंदर रंगोली बनाई, जो हर किसी को बहुत भायी। यह प्रतियोगिता बच्चों की रचनात्मकता और कलात्मकता को उजागर करने का बेहतरीन अवसर बनी। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।जिसने इस प्रतियोगिता को और भी खास बना दिया।भाजपा के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी,एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार,भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल,और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल जैसे प्रतिष्ठित अतिथि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समाजसेवी रमेश सिंह,नगर पंचायत प्रतिनिधि श्रवण पासवान,संदीप सिंह,रोशन सिंह,विपुल शुक्ला,नीरज भाटिया,राकेश अग्रहरी,संतोष सिंह, सभासद राहुल श्रीवास्तव,राजू साहनी,सौरभ सिंह,शिवम सिन्हा,रोहित पटेल,शिखर सोनी,अनील प्रताप, अनिकेत सिंह,प्रतीक गुप्ता,सौरभ जयसवाल,ऋषभ राज,आसिफ,अंकित पांडे,गंगेश गोड,कमेटी के अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।