राधा कृष्ण की मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन

0

राधा कृष्ण की मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन

विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही में आज शुक्रवार को शिव मंदिर रेघड़ा के प्रांगण में समस्त ग्राम वासियों के प्रस्ताव व सहयोग से राधा कृष्ण मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्य किया गया जिसमें आस पास गांव के लोग उपस्थित थे तथा भव्य मंदिर कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संकल्प लिया गयाl मौके पर पूजा कर रहे पुजारी पप्पू तिवारी ने कहा कि शंकर भगवान रेघड़ा मंदिर में जो स्थापित है या नगर उटारी में स्थित बाबा बंशीधर की कथाओं से संबंधित है यहां पर विराजमान भोलेनाथ की प्रतिमा के बारे में पुराने लोग बताते हैं कि मनोकामना से परिपूर्ण भगवान शंकर की मंदिर है यहां सच्चे हृदय से मांगने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है

भूमि पूजन के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपा शंकर एडवोकेट, श्रीमती रंभा देवी पूर्व बीडीसी, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामवृक्ष यादव, सुरेश यादव क्रय विक्रय सचिव,राम आशीष यादव,गिरवर यादव, देवांश यादव,भुनेश्वर यादव,सुरेंद्र कुमार कुशवाहा,संतोष कुमार यादव, संतोष कुमार शर्मा, प्रहलाद यादव,पलटन कुशवाहा, राम केवल कुशवाहा, रामनरेश यादव, राकेश कुमार केसरी,कार्तिक यादव,विशाल वर्मा अभिनाथ यादव एडवोकेट, भोला गुप्ता ठेकेदार, साधु चरण यादव, जयसवंत गोंड,राम नाथ गोंड, उमाशंकर शर्मा सहित कई गांव के लोग उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here