छतरपुर में आयोजित एकदिवसीय डे-नाइट वॉलीबाल टूर्नामेंट में कैमूर की टीम ने नौडिहा बाजार को किया पराजित, बनी चैंपियन

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE


विजेता टीम को 5 हज़ार और उपविजेता को मिला 2500 का पुरस्कार

छतरपुर: बिजली कॉलोनी के परिसर में छतरपुर वॉलीबाल टीम के द्वारा आयोजित एकदिवसीय डे-नाइट नॉकआउट वॉलीबाल टूर्नामेंट में कैमूर (बिहार) की टीम ने नौडिहा बाजार की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। सीधे मुकाबले में कैमूर की टीम ने बेस्ट ऑफ थ्री के मैच में नौडीहा बाजार टीम को 2-1से हरा दिया। नौडिहा बाजार की टीम ने कैमूर टीम को कड़ी टक्कर दी। टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर संयुक्त रूप से बिजली विभाग के जेई गुलवन्त कुमार, शिक्षक कृष्ण कुमार, समाजिक कार्यकता अरविन्द गुप्ता चुनमून, शिक्षक प्रेम शर्मा ने किया वहीं टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक कृष्ण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता चुनमून और प्रेम शर्मा ने विजेता टीम को पांच हज़ार नकद के साथ साथ ट्रॉफी और उपविजेता नौडिहा बाजार की टीम को भी पच्चीस सौ रुपये नकद और ट्राफी दे कर पुरस्कृत किया।

20 सालों के बाद छतरपुर में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह नजर आया।
टूर्नामेंट में रेफ़री के रूप में आनंद कुमार, शिक्षक अरविन्द कुमार, अक्षय कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रमुख रूप से छतरपुर वॉलीबाल टीम के आनंद कुमार, अक्षय कुमार, शोभित कुमार, मुकेश विश्वकर्मा धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, पप्पू कुमार, गुड्डू विश्वकर्मा, गौतम सागर, सन्तोष टाइगर, सन्दीप कुमार सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here