बभनी मुंगाडीह गांव के क्षेत्रीय लेखपाल विवेकानंद गोंड की कुएं में गिरने से हुई मौत, मचा कोहराम।

0

बभनी मुंगाडीह गांव के क्षेत्रीय लेखपाल विवेकानंद गोंड की कुएं में गिरने से हुई मौत, मचा कोहराम।

(दुद्धी /सोनभद्र)दुद्धी नगर पंचायत कस्बा वार्ड नंबर 4 निवासी विवेकानंद गोंड उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण गोंड कि आज शाम कुएं के पास गुजरने के दौरान पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत कर कुएं से बाहर निकाला और दुद्धी अस्पताल ले आए,

जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक मनोज एक्का ने काफी मशक्कत कर लेखपाल की जान बचाने का प्रयास किया ,लेकिन कुएं में काफी देर तक रहने की वजह से उनकी मौत हो गई , वही अस्पताल द्वारा मेमो के जरीये स्थानीय कोतवाली को सूचना दी, सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया लेखपाल की मौत की खबर सुनते ही तहसील प्रशासन सहित शुभचिंतकों की भीड़ में उमड़ गई एवं कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि मृतक लेखपाल बभनी थाना क्षेत्र के मूंगाडीह गांव में तैनात थे। जिनकी आज शाम कुएं में गिरने से मौत हो गई है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here