उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन
विंढमगंज-सोनभद्र- छठ महापर्व पर शुक्रवार को भोर से ही ,सततवाहनी नदी के घाट के प्रांगण में सन् क्लब सोसायटी द्वारा काशी के विद्वानों द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया था जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ राम नरेश पासवान ,गौरी शंकर दुबे,राजेश,जायसवाल, आनंद जायसवाल,अशोक जायसवाल , एड. रमेश चंद्र कुशवाहा,ने दीप प्रज्वलित कर किया सबसे पहले सीएससी विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभा किया ,इसी बीच भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता झारखंड से पलामू सांसद के प्रतिनिधि मुकेश चौबे , लक्ष्मण राम भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष का आगमन हुआ भाजपा के कई सम्मानित नेतागण भी आए जिन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया वहीं बनारस से चल कर आए संजय सिंह गोंड धुर्वे बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र दुद्धी विधानसभा के प्रभारी के साथ राम विचार गौतम अन्य साथी भी आए थे जिन्हें क्लब के अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया संजय गोंड बसपा नेता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छठ महापर्व के इस कार्यक्रम में आकर मैं स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली अनुभव कर रहा हूँ। इस भव्य आयोजन के लिए मैं आयोजन सन् क्लब सोसायटी को बहुत बहुत बधाई देता हूँ।और इक्कीस हजार का सहयोग नगद राशि दे रहा हूं।
इसी क्रम में टैलेंट कंपटीशन में बच्चों द्वारा एक से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो का मन मोह लिया वहीं टैलेंट शो कंपटीशन में बॉबी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कीया। छठ घाट के मैदान पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला।
सुर्य मंदिर के प्रांगण में
दिपक गुप्ता (समाजसेवी)
आशीष कांस्यकार ,
आनन्द कमला पुरी नगर
बंटी केशरी नगर,राजेश आलू दुकान ,अमरेश जायसवाल के सौजन्य से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था।
छठ मैया के गीतों के बीच सूर्योदय के निर्धारित समय से पहले ही महिलाएं पानी में खड़ी हो गईं और सूर्य उदय की प्रतीक्षा करती दिखीं। घाटों पर झांकी जो प्रयागराज से चलकर आये कलाकार द्वारा प्रस्तुती देखने लायक था छठी मैया के गीत के साथ धूप दीप की उठती सुगंध से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था। वही खेल मैदान में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जो भी यहां आया सेल्फी लिए बेगर नहीं रह पाया सूर्य उदय होते ही छठी मैया के साथ सूर्य देवता के जयकारे घाटों पर गूंज उठे। व्रत करने वाली महिलाओं ने प्रसाद की सुपली को हाथों में लेकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। इसके बाद घर के पुरुषों ने दूध के अर्घ्य पर चढ़ा कर व्रत करने वाली महिलाओं का आशीर्वाद लिया। घाटों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु छठ मैया के पूजन के लिए पहुंचे थे। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ। व्रत करने वाली महिलाओं ने अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर 36 घंटे से चले रहे निराजल व्रत का पारायण किया विंढमगंज के अन्य क्षेत्रों में हरनाकक्षार,मुडीसेमर ,धरती डोलवा,सलैयाडीह में भी छठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने दल के साथ चारो तरफ घाट के सुरक्षा में लगे रहे।