विंढमगंज में आधुनिक एटीएम सेवा का शुभारंभ, यूपीआई से पैसा निकासी 

0

विंढमगंज में आधुनिक एटीएम सेवा का शुभारंभ, यूपीआई से पैसा निकासी

हिताची एटीएम के उद्घाटन से लोगों में हर्ष

विंढमगंज बकरी बाजार के सामने आज हिताची एटीएम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशिष गुप्ता,मास्टर फ्रेंचाइजी विनय गुप्ता एवं हिताची फ्रेंचाइजी मुकेश कुमार एंजेल कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ कर फीता काटकर किया गया। वहीं एटीएम खुलने से बाजार क्षेत्र में खुशी देखी गई।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए फ्रेंचाइजी ने कहा कि विंढमगंज में एटीएम के खुल जाने से इस क्षेत्र के ग्रामीण एवं राहगीरों को वित्तीय लेनदेन करने में सुविधा होगी, जिससे पर्व त्योहारों एवं शादी विवाह के मौसम में जरूरतमंद लोगों को वित्तीय लेनदेन में काफी समस्या होती थी अब क्षेत्र में एटीएम खुल जाने से लोगों को वित्तीय लेनदेन में सुविधा होगी इस एटीएम का फ्रेंचाइजी विनय गुप्ता एवं संचालक मुकेश बताएं कि इस एटीएम से लोगों को 100 200 और 500 का नोट निकलेगा और इस एटीएम से लोग कम से कम 100 रुपए से अधिक 10000 तक निकासी भी कर सकते हैंऔर इंडियन बैंक ,केनरा बैंक, यूनियन बैंक का पैसा भी जमा कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट से भी पैसा निकासी कर सकते हैं । इस मौके पर सन् क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता,विभूति प्रकाश, संजीव प्रकाश, रविंद्र पाल, ओम प्रकाश रावत,आशीष कुमार मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here