प्रोजेक्टर के माध्यम से चल रहे बुद्ध कथा का समापन
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा अम्बेडकर नगर में चल रही प्रोजेक्टर के माध्यम से बुद्ध कथा का मंगलवार को समापन हो गया। अतिथियों में राजेश
रावत ने बौद्ध कथा के समापन पर आयोजक अध्यक्ष अमरेश कुमार भारती को सराहना करते
हुएं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी और कहा भगवान बुद्ध का दर्शन जीवन जीने की कला सिखाता है। उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत और आदर्श युवा पीढ़ी और नौनिहालों के प्रारंभिक जीवन का स्तर सुधारने के लिए बेहद सहायक है। भगवान बुद्ध के जीवन से ज्ञान प्राप्त कर व्यक्ति अपने अंदर के प्रकाश की ज्योति को प्रज्ज्वलित कर सकता है। वहीं रेलवे स्टाफ रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि दुनिया को मैत्रीय और करुणा के सूत्र में बांधने का मार्ग बुद्ध के उपदेशों से ही संभव है।इस अवसर पर अंबेडकर युवा क्लब सोसायटी अध्यक्ष – अमरेश कुमार
गांगुली कुमार,मंजेश कुमार,नन्दलाल भारती दिलीप ,विष्णु, सचिन, शशिकांत,अमित ,सोनू, कृष्ण कुमार ,रंजीत, संजय गुप्ता,राजेश रावत,सुरेश देहाती ,अजय ,वीरेंद्र, रघुनाथ ,काशी,शशि प्रकाश शशि प्रकाश धर्मवीर,अवधेश,राजेश,
सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे.