महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की बड़े ही धूम धाम से मनाई गई पुण्य तिथि।

0

महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की बड़े ही धूम धाम से मनाई गई पुण्य तिथि।

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के मल्देवा स्थित महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम का श्रद्धा पूर्वक से पुण्य तिथि मनायी गई।सबसे पहले अपने आदिशक्ति बडा देव का सुमिरन कर बावन गढ़ सतावन परगना के देवी देवताओ का आहवान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विजय सिंह उइके, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मलादेवी पनिका,रामफल गौड मुख्य अतिथि रहे। वक्ताओं ने कहा कि समाज को संगठित होकर ही समाज का विकास किया जा सकता हैं।सभी ने अपनी समाज की सभ्यता संस्कृति को बचाये रखने के लिए समाज को एकजुट रखने पर बल दिया।कार्यक्रम के संयोजक फौदार सिंह परस्ते ने कहा कि दादा हीरा सिंह मरकाम गोडवाना समाज के पुरोधा थे, जो उन्होने गोंडी समाज की दीपक जलायी थी, जो आज भी जल रही हैं।की तरह आज समाज समाजम एक अलग जगाई है में जल रहा हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामफल गौड़,निर्मलादेवी, शिल्पादेवी. विजय सिंह, देवकुमार,रामेश्वर, रघुवीर, रामदेव, राजमती, लालचन्द देवशंकर, रामबरन,श्याम, शिवानी,हीरामनी सिंह, हरि किशुन सहित अन्य आदिवासी समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फ़ौदार सिंह परस्ते ने किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here