छठ पूजा के उपरांत टेढ़ा गांव में तीन दिवसीय नाटय कला का होगा आयोजन ।

0

छठ पूजा के उपरांत टेढ़ा गांव में तीन दिवसीय नाटय कला का होगा आयोजन ।

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में रविवार को पंचायत भवन के सभागार में नाट्य कला परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने की। कमेटी के आपसी विचार विमर्श के बाद 10 नवम्बर 2024 से ड्रामा खेलने पर आपसी सहमति जतायी गई। कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि नाटक /एकांकी खेलने की परम्परा काफ़ी पुरानी हैं। कोरोना काल के बाद से कुछ साल ड्रामा नही खेली गई थी जिसे लेकर बैठक में चर्चा के बाद यह तय किया गया कि इस साल छठ पूजा के बाद 10,11 व 12 नवम्बर को टेढ़ा गाँव में ड्रामा खेला जायेगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टेढ़ा नाटक के आयोजन में स्थानीय कलाकार ही प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय नाटक के आयोजन के लिए नाटक का नाम तथा पात्रों के चयन पर भी विचार किया गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव ने बताया कि टेढ़ा गाँव में ड्रामा का आयोजन 10 नवम्बर से किया जायेगा, जिसकी तिथि बैठक में तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से पूर्व की भांति पंचायत भवन के पास मंदिर स्थल पर ड्रामा का आयोजन किया गया हैं। इस दौरान सत्यनारायण यादव,रामचरित्र यादव,कृष्ण कुमार यादव,घनश्याम यादव, विकास,संतोष,राजेश,भागीरथी, गोपाल यादव,योगेंद्र यादव,शेषमन यादव,तेजमन यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here