खरुवाव ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राम पंचायत कुसुम्हां के ग्राम प्रधान श्रीमती कुसुम सिंह द्वारा वसूले गये लाखो रूपए

0
Oplus_0

खरुवाव ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राम पंचायत कुसुम्हां के ग्राम प्रधान श्रीमती कुसुम सिंह द्वारा वसूले गये लाखो रूपए

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

घोरावल/सोनभद्र।जिला उत्तर प्रदेश से एक ऐसी सनसनी खेज घटना सामने जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने पर लाखों रुपए एंठने का मामला सामने आया जहां पर कुसुम्हा ग्राम प्रधान कुसुम देवी सिंह के द्वारा कुसुम्हा ग्राम सभा के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के पास से 10 10 हजार रूपए आवास दिलाने के बहाने लिया गया है, क्योंकि प्रधान मंत्री आवाज योजना का लाभ माध्यम वर्ग और गरीब लोगों को दिया जाता है जो निशुल्क रहता है।

Oplus_0

प्रधानमंत्री के द्वारा यह योजना इसलिए निकाली जाती है कि जो ग्राम सभा में पिछड़े और माध्यम वर्ग के लोग हैं उनको रहने की छत मिल सके लेकिन उसी को अवसर मानकर ग्राम प्रधान द्वारा उन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के पास से लाखों रुपया वसूल करते हैं जो कि उनके पास पैसा ना होने पर उन्हें व्याज यानी सुध पर पैसा लेकर उन्हें देते क्योंकि वह कमाकर अपना घर नहीं बना सकते इसलिए उन्हें अपने परिवार के सर पर छत लाने के लिए ₹10000 हजार रुपए प्रधान के द्वारा मांगी गई रिश्वत को स्वीकार कर दे देते है।इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ जिसमें ग्राम प्रधान कुसुम देवी स्वयं बता रही हैं कि कोई भी ग्राम सभा का प्रधान हो पैसा लेते तो है ही और आपको भी सरकार द्वारा आवास योजना के तहत दिलाता है।कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन द्वारा इस विषय लेते हुए येसे मामलो मे लिप्त पाए गए सभी प्रधानों को तुरंत बर्खास्त करते हुए उनके ऊपर कड़क कार्रवाई करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here