अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, दुद्धी राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, दुद्धी राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

दुद्धी, सोनभद्र: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दुद्धी स्थित राजकीय महाविद्यालय की शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर एक पांच सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी ने महाविद्यालय की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की।

पांच सूत्रीय मांगों में प्रमुख मुद्दे:

1. पुस्तकालय का पुनः संचालन

2. छात्रावास का निर्माण: महाविद्यालय में दूर-दराज से आने वाले छात्रों के लिए उचित आवास की सुविधा नहीं है।

3. महाविद्यालय में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत: ज्ञापन में एलएलबी, एम.कॉम, बीटीसी और बीएड जैसे नए पाठ्यक्रमों की हो शुरुआत

4. सभी विषयों के प्रवक्ताओं की नियुक्ति:

5. महाविद्यालय के जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह भी कहा यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे इसके लिए आंदोलन करने को विवश होंगे। एबीवीपी ने कहा कि वे छात्रों के हितों के लिए सदैव तत्पर हैं और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

इस ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी ने सरकार को महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया और अपेक्षा जताई कि सरकार इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई करेगी, जिससे क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें।

समर्थन में जुटे सैकड़ों विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता : ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर मंत्री राजन सोनी, जिला संयोजक अमन जयसवाल, म्योरपुर नगर मंत्री ओंकार कालेज इकाई, अध्यक्ष अभय कुमार यादव, कॉलेज इकाई मंत्री गीतांजलि, पीयूष कसेरा, छात्र नेता विशाल तिवारी, नगर मंत्री बभनी अभिषेक द्विवेदी, जिला सोशल मीडिया संयोजक, तहसील संयोजक साजन शहावल, तहसील सहसंयोजक आर्या चौबे, अक्षय साहू और अनीश सहित कई अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here