फिर राष्ट्रीय आजीविका मिशन दुद्धी ब्लाक होगी प्रदेश में नंबर वन (डीसी सरिता सिंह)

0

फिर राष्ट्रीय आजीविका मिशन दुद्धी ब्लाक होगी प्रदेश में नंबर वन (डीसी सरिता सिंह)

(दुद्धी, सोनभद्र)सरकार द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दुद्धी का डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह ने निरीक्षण किया। ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने बीएमएम सहित अन्य कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने दुद्धी ब्लॉक की प्रगति संतोषजनक नही होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि अगर इस महीने के अंत तक प्रगति में सुधार नही हुआ तो कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।

निरीक्षण के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दुद्धी प्रगति खराब हैं, जिसको लेकर तीनों बीएमएम को चेतावनी दी गई हैं। कभी दुद्धी ब्लॉक नम्बर एक होने की मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने भी सुना हैं कि दुद्धी ब्लॉक की प्रगति पहले बहुत अच्छी थी। मैं अभी नई -नई आयी हूँ। मेरी भी कोशिश होगी कि दुद्धी की प्रगति नंबर एक हो।सीसीएल की प्रगति को लेकर बैकों के लीड मैनेजर से बात की गई हैं फिर कुछ बैंको द्वारा सहयोग नही की जा रही हैं, जिसको लेकर प्रयास जारी रहे। उन्होंने बताया कि कुछ शिकायतें मिली थी जिसको निस्तारण के लिए बीडीओ को कहा गया था जिसका गुणवत्ता पूर्वक किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि दीपावली के लिए महिलाएं दीपक और मोमबत्ती बनाने का काम कर रही जिसे स्टॉल लगवाकर बिक्री करवाने पर जोर दी जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान एडीओआईएसबी अजय कुमार,मृतुन्जय कुमार,बीएमएम भोला सिंह, शिवप्रताप सिंह,कम्प्यूटर आपरेटर बृजेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here