आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न। 

0

आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।

(दुद्धी/ सोनभद्र)आगामी धनतेरस,दीपावली एवं छठ महापर्व त्योहारों के मद्देनजर बुधवार को महिला थाना/चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में आहुत की गई।बैठक के दौरान संभ्रांतजनो ने कस्बे के शिवाजी तालाब सहित कोतवाली क्षेत्र के खजूरी,धनौरा, मल्देवा में मनाए जाने वाले छठ महापर्व के बाबत व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा किया साथ ही त्योहारों में आने वाले दिक्कतों के बारे में बताया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने कहा रात्रि में रौशनी के लिए सभी आयोजक समिति वैकल्पिक व्यवस्था रखे और सतर्कता रखे आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात रहेगी और जिस तालाब नदी पर छठ घाट बने हैं और वहां अत्यधिक पानी भरा हुआ है। तो वहां के आयोजक मंडल पानी के अन्दर एक सांकेतिक रूप से बैरिकेटिंग कर दे और आस पास के तैराकों गोताखोरों से भी संपर्क बनाए रखे, पानी में डूबने से बचाने हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे, ताकि कोई दुर्घटना ना घटे, वही धनतेरस के दिन भीड़ भाड़ का माहौल रहता है। इसलिए खुद से सतर्कता बरते।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कस्बे के व्यापारी अपने सीसी टीवी कैमरे ठीक करा ले ताकि दुकानों पर हो रहे खरीददारी के आलावा अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन ट्रैफिकिंग की कोई दिक्कत नहीं होगी,इसके लिए पहले से ही तैयारी की जाएगी।इस दौरान कस्बा इंचार्ज एम पी सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश कमल, अवर अभियंता राजेश मौर्य,कन्हैयालाल अग्रहरि,कमल कानू,दिलीप पांडेय,आशीष तिवारी,सुरेंद्र गुप्ता,कृपाशंकर, मानिक चंद्र, पियूष अग्रहरी,निरंजन जायसवाल,सुभाष भारती,संजय कुमार ,बृजेश कुमार, सुरेश प्रसाद ,विवेक गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल ,शाजिद खान,शोभनाथ मरकाम,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here