0

विद्युत कैंप में 20 उपभोक्ताओं का बिल संशोधित,55 हजार राजस्व जमा

दुद्धी/विद्युत विभाग द्वारा रविवार को तहसील मुख्यालय के पास विद्युत बिल भुगतान केंद्र पर कैंप लगाया गया । यह कैंप सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चला ।

कैंप के माध्यम से विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण जैसे विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो सही किया गया। इस कैंप में 38 बिजली उपभोक्ता आए जिसमें 20 उपभोक्ताओं का बिल संशोधित किया गया, 2 लोग का मीटर लगाया गया साथ ही इस कैंप के माध्यम से ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से 55 हजार रुपए जमा किए गए । कैंप में लगातार उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही । उपभोक्ताओं की समस्याओं को निराकरण के लिए दुद्धी उपखंड अधिकारी तीर्थराज कुमार सिंह,कार्यकारी सहायक जितेंद्र सिंह

टीजी टू जय प्रकाश गुप्ता कमल कांत पाठक, जावेद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here