मून स्टार स्कूल म्योरपुर में अध्यनरत आठवीं की मेधावी छात्रा आराध्या को सांकेतिक रूप में बनी “एक दिन की प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर”
“एक दिन की नियुक्त प्रभारी निरीक्षक” छात्रा द्वारा फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं-
(म्योरपुर/सोनभद्र) जनपद सोनभद्र के म्योरपुर थाना कार्यालय पर शारदीय नवरात्र के पावन दिनों के अवसर पर शासन द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को एक देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता लाने के क्रम में मून स्टार स्कूल
म्योरपुर में आठवीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा कुमारी आराध्या पुत्री जितेन्द्र को आज दिनांक-10.10.2024 को सांकेतिक रूप में “एक दिन की प्रभारी निरीक्षक थाना म्योरपुर” नियुक्त किया गया । और थाना म्योरपुर में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी गयी । इस मौके पर थाना अध्यक्ष हेमंत सिंह उप निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता कांस्टेबल पंकज कुमार सहित थाने में आए फरियादी मौजूद रहे।