रामनगीना फार्मेसी कॉलेज में बड़े भव्य रूप से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस ।

0

रामनगीना फार्मेसी कॉलेज में बड़े भव्य रूप से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस ।

हेल्थ केयर में फार्मासिस्ट के अहम योगदान( सीपी सोनी)

दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव में स्थित रामनगीना फार्मेसी कॉलेज मे डायरेक्टर आनंद प्रकाश सिंह यादव के निर्देशन पर बुधवार को बड़े ही धूम धाम के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत फार्मासिस्ट सीपी सोनी एवं अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर केक भी काटा गया। समारोह में संस्‍थान के प्राचार्य, शिक्षक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह के उद्घाटन के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा फार्मेसी चिकित्‍सा के महत्‍व पर बैनर ऑफ पोस्‍टर के माध्‍यम से विचार व्‍यक्‍त किया।

वल्ड फार्मासिस्ट दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सीपी सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन हम सभी को यह याद दिलाता है ,कि फार्मासिस्‍ट हमारे स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए एक महत्‍वपूर्ण कड़ी है। यह कहा जाए कि फार्मासिस्‍ट चिकित्‍सा सेवा की रीढ़ है। ये दवाओं की सुरक्षित और सही जानकारी देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह क्षेत्र युवाओं के लिए नए अवसर और समाजसेवा का मार्ग प्रशस्‍त करता है।संस्‍थान के डायरेक्‍टर आनंद प्रकाश सिंह यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्‍तुत किए गए बैनर, पोस्‍टर और मॉडल फार्मेसी चिकित्‍सा के महत्‍व को दर्शाता है।यह हमें गर्व का अनुभव कराते हैं, कि संस्‍थान के छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्‍मेदारियों के प्रति भी सजग है।संस्‍थान के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं की सृजनात्‍मकता और जिम्‍मेदारी की भावना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। आमंत्रित अतिथियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्‍तुत किए गए विभिन्‍न कार्यक्रम का आनंद लिया।उन्‍होंने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्‍हें भविष्‍य में इस तरह की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्द्धक था, बल्कि छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के प्रति संस्‍थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

इस मौके पर संस्थान के हिमांशु शर्मा,

वरिष्ठ प्रोफेसर शैलेंद्र प्रताप सिंह,अनुष्का सिंह, इंद्र बहादुर यादव, साहिल गाज़ी,दंगल सिंह,शुभम सिंह,अभिषेक तिवारी , उपेंद्र यादव,शुभांगी अग्रहरी,गुलचंद कुमार, राकेश सिंह, विपिन यादव,शशिकांत यादव,अमित,ताम्रासपुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here