नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

0

नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में विज्ञान संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम (orientation program) का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के समस्त सुविधाओं से अवगत करते हुए अनुशासन और संयम के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार ने बीएससी कोर्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए एग्जाम पैटर्न, मिड टर्म एग्जाम, प्रैक्टिकल इत्यादि के बारे के बताया। इस मौके पर विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापको ने छात्र- छात्राओं से अपने अपने विषय की चर्चा की। रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार यादव ने रसायन विज्ञान के अध्ययन के बारे में बताया।

भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप यादव ने शुभकामनाएं देते हुए सिलेबस को बताया। गणित विभाग के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन कुमार ने गणित विषय के सिलेबस, तकनीकी एवं समय सारणी की चर्चा की। वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. महीप कुमार ने प्रैक्टिकल सम्बन्धित कार्यो को विस्तार में बताया।जंतु विज्ञान के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तुहार मुखर्जी ने अनुशासन एवं प्रबंधन के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारीगण के साथ साथ विज्ञान संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here