संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित
छतरपुर प्रखंड के अंतरगत रुदवा पंचायत माँ शक्ति नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति रुदवा बजरंग बली स्थान के पास बैठक मंगलवार को आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष रोबिन राज पासवान ने कहा कि आयोजित बैठक में पुजा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। पुजा पंडाल, लाइट, सजावट सहित पंडाल में आने जाने वाले लोगों को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। तिन दिन तक नाटक का मंचन विभिन्न गांव के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष रोबिन राज पासवान , सचिव पूर्व राजनाथ प्रसाद , व्यवस्था मुन्ना गुप्ता , पंचायत समिति नागेश नायक, चदन सिंह, पिंटू सिंह, श्रवण पासवान, नंदू विश्वकर्मा, प्रेमचंद साव, रजनीकांत बाबू, बादल मेहरा, विक्की गुप्ता, आदि शामिल थे।
मुख्य बिन्दु:-दुर्गा पूजा पर चर्चा : सभी समिति के सदस्य पूजा के तयारी में लग चुके है,शांति पूर्ण पूजा सफल बनाने के लिए निर्णय लिया गया ! मौके पर सभी सदस्यों को फुल माला डाल कर स्वागत अभिनंदन किया गया!