डीएवी विद्युत पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।शिक्षा समाज को बदलने और उसमें अच्छाई लाने की कुंजी है। शिक्षित लोग ही समाज और देश के भविष्य को आकार दे सकते हैं।यह बाते डीएवी विद्युत पब्लिक स्कूल ओबरा सोनभद्र के प्रधानाचार्य हरिकेश यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कही।उन्होने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षक और राजनेता थे और उनकी महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके जन्मदिन को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।वे भारतीय संस्कृति के ज्ञानी, एक महान् शिक्षाविद, महान् वक्ता होने के साथ ही साथ विज्ञानी हिन्दू विचारक थे। डॉक्टर राधाकृष्णन ने अपना जीवन लम्बे समय तक एक शिक्षक के रुप में व्यतीत किया। वह एक आदर्श शिक्षक थे।उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारने की प्रेरणा वह अपने छात्रों को देते थे।
वह जिस भी विषय को पढ़ाते थे, पहले स्वयं उसका गहन अध्ययन करते थे। दर्शन जैसे गंभीर विषय को भी वह अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे।डॉक्टर राधाकृष्णन बहुआयामी प्रतिभा के धनी होने के साथ ही देश की संस्कृति को प्यार करने वाले व्यक्ति थे। उन्हें एक बेहतरीन शिक्षक, दार्शनिक, देशभक्त और निष्पक्ष एवं कुशल राष्ट्रपति के रूप में यह देश सदैव याद रखेगा।राधाकृष्णन का अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। अपने जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे। उनका कहना था कि यदि शिक्षा सही प्रकार से दी जाए तो समाज से अनेक बुराइयों को मिटाया जा सकता है।इस अवसर पर सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र एवम् छात्राओं ने पुष्पार्चन कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।