राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ दिवस का किया गया कार्यक्रम
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 02 सितंबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 सितंबर) के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ दिवस का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी को शपथ ग्रहण कराया और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. महेंद्र प्रकाश ने कार्यक्रम को जन जन तक फैलाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. किरन सिंह ने स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन विषय पर चर्चा की।
जंतु विभाग के प्राध्यापक डॉ. तुहार मुखर्जी ने गन्दगी से फैलने वाले रोगों के बारे में बताया। छात्र छात्राओं में नितेश कुमार ने स्वच्छता अभियान पर,अनूप कुमार ने संक्रामक बीमारियों पर तथा शादाब अंसारी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भाषण दिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ अनामिका,शिवांगी,अमीषा,आकांक्षा,काजल,पल्लवी,ज्योति, प्रियंका इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।