युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
– सावन में मांस की दुकानों के संचालन पर लगे प्रतिबंध
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा। मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सोनी ने पत्र के माध्यम से बताया कि सावन के पावन माह होने की वजह से शिव भक्त एवं कावरियों द्वारा ओबरा नगर के चोपन रोड मुख्य मार्ग से प्रति दिन मठ मंदिरों के लिए आवागमन किया जाता है परन्तु कुछ लोगों द्वारा खुले आम इस मार्ग पर मछली, मीट, मुर्गा एवं अंडे की दुकानों का संचालन किया जा रहा है जो हिन्दू धर्म की आस्था व पावन पर्व को अपवित्र करने जैसा कृत्य है।
क्योंकि उक्त दुकानों के संचालन से दुर्गंध एवम गन्दगी के कारण वहां से गुजर पाना दुभर हो गया है। इसलिए अविलंब मुख्य मार्ग चोपन रोड के दुकानों के संचालक पर पूरे सावन माह तक प्रतिबंध लगाया जाए। अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने आश्वासन देते हुए उचित कार्यवाही के लिए थाना ओबरा को निर्देशित किया। पत्र सौपने के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, महामंत्री समीर माली, कोषाध्यक्ष तरन गोयल मौजूद रहे।