दुद्धी वार्ड नंबर 4 वियार टोला में पुलिस व आबकारी विभाग का पड़ा छापा

0

दुद्धी वार्ड नंबर 4 वियार टोला में पुलिस व आबकारी विभाग का पड़ा छापा,

20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 75 किग्रा लहन किया नस्ट,

22 जुलाई को वन रेंज में अंगूठा लगाने वाली खबर से कोई लेना देना नहीं

(आबकारी निरीक्षक दुद्धी रविनंदन कोल)

(दुद्धी सोनभद्र) जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जनपद में कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं,अभियान के क्रम में आज आबकारी विभाग एवं दुद्धी कोतवाली पुलिस के संयुक्त टीम के द्वारा बुधवार की दोपहर 12:00 बजे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 वियार टोला में आधा दर्जन स्थलों पर दबिश देकर कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरुद्ध छापा मारा गया, जिनके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई वहीं शराब बनाने के लिए रखे गए 75 किग्रा महुआ के लहन को नष्ट किया गया, दबिश के दौरान आबकारी निरिक्षक रविनंदन कोल ने संयुक्त टीम के द्वारा दी गई,दबीस के बारे में जानकारी ली गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि समय-समय पर अपने क्षेत्र मे कच्ची व जहरीली शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है और ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाती है,आज दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर 4 में पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाया गया,जिसमें 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व लहन बरामद किया गया है, जिसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है!

वही आबकारी निरिक्षक से बीते दिन वन रेंज में लोगों से अंगूठा लगाने वाले मामले को लेकर बात की गई,तो उन्होंने कहा कि उक्त गाड़ी चालक के द्वारा शराब की दुकान हेतु आवेदन किया गया था, जिसके नगरी नक्शा हेतु स्थालीय निरीक्षण करने मुझे उक्त वाहन में ले जाया गया था इस दौरान वन रेंज परिसर में पहले से दो चार लोग बोलोरो गाड़ी खड़ा कर उपस्थित थे जब मैं वहां पहुंचा तो प्रशासन लिखी वाहन गाड़ी से चालक निकलकर उनसे कुछ बातें की और किसी संबंध में लेनदेन किया, चुकी चालक नमामि गंगे में बभनी क्षेत्र में कार्य करता है,जिसके संबंध में बकाया पैसे व अन्य मामले को लेकर उनसे मिलने हेतु वन रेंज दुद्धि मे पेड़ की छाव के नीचे पहुंचा था,उसी दरमियान पत्रकार बंधु के द्वारा संदेह होने पर वीडियो को सूट की गई,और खबर प्रकाशित की गई,जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है, और ना ही इस मामले से मेरा कोई लेना-देना है, जो भी मामला है,वह प्रशासन लिखे वाहन के चालक एवं बोलेरो सवार लोगों का है, मेरी भूमिका यह रहा कि उक्त व्यक्ति के द्वारा आवेदित दुकान के निरीक्षण जांच हेतु प्रशासन लिखे वाहन पर मै बैठ गया था,जिसको लेकर विभागीय कार्यवाही भी की गई जो गलत है,इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक रविनंदन कोल महिला थाना उपनिरिक्षक संतु सरोज, कांस्टेबल उमेश यादव,ओम प्रकाश यादव सहित आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ll

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here