हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव

0

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।विन्ध्यमहाकाल आश्रम रामगया घाट शिवपुर विन्ध्याचल मिर्जापुर में महंत श्री 1008 शिवानन्द परमार्थी जी महाराज और महंत श्री बालयोगेश्वरनंद ए एन स्वामी शनिदेव जी महाराज के सानिध्य में देश विदेश से पधारे शिष्यों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर गुरूपूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महंत श्री शिवानन्द परमार्थी जी महाराज ने कहा कि गुरु विद्या के गूढ़ रहस्य को बताकर शिष्य में उसके चरित्र और भविष्य का निर्माण करता है।गुरु को ब्रह्मा कहा गया क्योंकि वह शिष्य को बनाता है, शिक्षा देकर नव जन्म देता है। गुरु, विष्णु भी है क्योंकि वह शिष्य की रक्षा करता है गुरु, साक्षात महेश्वर भी है क्योंकि वह शिष्य के सभी दोषों का संहार भी करता है।

महंत श्री बालयोगेश्वरनंद ए एन स्वामी शनिदेव जी महाराज ने भक्तों को अपनी वाणी से ज्ञानगंगा में निमग्न करते हुए कहा कि संसार रुपी भवसागर को पार करने में गुरु ही सहायक होता है।गुरू लगन,समर्पण भाव,जिज्ञासा,दृढता, अनुकंपा जैसे गुण विकसित करने में जीवन भर सहायता करता है ।गुरु लोगों को आध्यात्मिक विकास और ज्ञान के मार्ग पर चलने में मदद करता है, उन्हें मार्ग में आने वाली अज्ञानता, अहंकार जैसी बाधाओं को दूर करने में मदद करता है ।मानव की बिखरी हुई चेतना, जीवन और संकल्प-विकल्पों को सुव्यवस्थित करके परम पद तक पहुंचाने वाला ही गुरू होता है।
इस गुरुपूर्णिमा के विशेष पर्व पर श्रद्धालुओं ने जीवन के मार्गदर्शक अपने गूरूओं के प्रति आभार प्रकट कर भक्तिभाव से गुरु चरणों में शिश नवाया।गंगा तट पर अवस्थित विन्ध्यमहाकाल आश्रम के प्रांगण में सुबह से देर रात तक धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुरु पूजन, गुरु दीक्षा,सत्संग-प्रवचन,भजन-कीर्तन,महाप्रसाद(भंडारे) का आयोजन किए गया।इस अवसर पर विनोद पटेल,छत्र सिंह,चरण,प्रीतम,विनय मिश्र,रमाशंकर,बजरंग सिंह,टुन्नासिंह,मनोज,सिकु,नारायण यादव,अजीत सिंह सहित तमाम प्रदेशों के भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here