आंगनबाड़ी केंद्र की मुलभुत शिकायत पर उच्च अधिकारी के आदेश पर जांच करने पहुंचें सीडीपीओ
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी के पटपरवा केंद्र पर जर्जर छत जिससे नैनिहालों की जान का जोखिम बना हुआ रहता है बरसात के दिनों में छतों से पानी टपकता है,केंद्र पर शौचालय निष्क्रिय हालत में है,केंद्र पर बाल वाटिका सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री,केंद्र पर टाइल्स आधा अधूरा,केंद्र पर खिड़की,केंद्र पर बिजली कनेक्शन, साफ सफाई नदारत, पीने के लिए पानी की मूल भुत समस्या की मांग किया गया था।खबर प्रकाशित होने व प्रार्थना पत्र को फ़ौरन संज्ञान में लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने बाल विकास परियोजना अधिकारी चोपन हरी मोहन को मौके पर भेज वर्तमान स्थिति को अवगत कराने का निर्देश दिया।
जिसके क्रम में आज दिनांक 18/07/2024 गुरुवार को मौके की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे जहा केंद्र पर निशा मिश्रा संचालन करते हुए मिली आंगनवाड़ी भवन का अवलोकन के दौरान 3 खिड़की के दरवाज़े नहीं हैं,शौचालय बना हैं,परन्तु क्रियाशील नहीं हैं,बेबी शौचालय भी गड़बड़ हैं,हैंडपम्प या पानी का कोई व्यवस्था नहीं हैं जिससे आस-पास के घरों से पानी पीते हैं बच्चें व आंगनवाड़ी, दीवार में दरार हो गया है,भवन में विद्युत कनेक्शन व वायरिंग नहीं हैं,बाल वाटिका की बाउंड्री नही हैं।बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा इस सभी मूलभुत समस्या को अपने स्तर से रिपोर्ट तैयार करके वर्तमान स्थिति से अपने उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया जायेगा अगर इस समस्याओं का समाधान हो जाये तो पढ़़ने पढ़ाने का माहौल अच्छा हो जायेगा और बच्चों की संख्या भी बढ़े़गी।