अवधूत भगवान राम आश्रम दुर्गा मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ ,शर्मनाक दुद्धी सोनभद्र। कस्बा के वार्ड नंबर 7 कल कली बहरा अवधूत भगवान राम आश्रम के दुर्गा मंदिर प्रांगण में लगे दान पेटी पर बीती रात्रि चोरों ने हाथ साफ कर दिया।,जब आश्रम परिवार के लोग सुबह उठे और मंदिर की साफ सफाई करने लगे तो देखा कि दान पेटी का ताला निकाल कर कुछ दूर रखा हुआ है! ताले को देख आश्रम परिवार के लोग भौचक रह गए ।
जब दान पेटी खोल कर देखा तो उसमें सभी भक्तों के द्वारा किए गए दान की धनराशि गायब थी,कुछ चंद सिक्के चोरों ने छोड़ दिया था। मंदिर परिसर में यह घटना देखते ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दुद्धी कोतवाली को सेल फोन से आश्रम परिवार की माता जी ने दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस कार्यवाही में जुट गई।,आपको बताते चले कि अवधूत भगवान राम आश्रम में पहले भी चोर एमप्लीफायर इनवर्टर, बर्तन,सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर चुके हैं,जिनका आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका,अब सवाल यह उठता है कि इन चोरों के मन में ईश्वर के प्रति थोड़ी सी भी डर नहीं है। इंसान को तो छोड़ते ही नहीं है,भगवान के मंदिर में भी अपने कारनामा को अंजाम दे रहे हैं,आश्रम परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इन चोरों को जल्द से जल्द पकड़े जाने की मांग किया है!जिससे की अन्य कोई सामान चोरी ना हो सके, इस मौके पर अविनाश श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव,अनिल सोनी, दीनबंधु जायसवाल सतीश विश्वकर्मा सहित आश्रम परिवार के लोग मौजूद रहे!