अनाथ बच्चें के टेंट के काम के दौरान चोट लगने की सूचना पर पहुंची बाल संरक्षण की टीम
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।थाना ओबरा अंतर्गत शोशल मिडिया के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन को सूचना प्राप्त हुआ की शुक्रवार की दोपहर करीबन 1:00 बजे नाबालिक से काम करने के दौरान वह घायल हो गया मामला नगर पंचायत क्षेत्र के शारदा मंदिर चौराहे की है,जहां शादी में टेंट लगाने जा रहे युवक गाड़ी से गिरने की वजह से गंभीर घायल हो गया।घायल नाबालिग की उम्र 16 वर्ष निवासी सेक्टर 10 की ईलाज के लिए समस्या हो रहा था जिसकी सूचना आज सोशल मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन के पास पंहुचा।जिसके बाद अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा के मामला संज्ञान में आते ही फ़ौरन जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोनभद्र पुनीत टंडन को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ.आर.डब्ल्यू शेषमणि दुबे,चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाईजर सुधा गिरी,केस वर्कर सीमा शर्मा की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।जिसके बाद तत्काल टीम को ओबरा के लिए रवाना किया गया।टीम ओबरा पहुंच कर नाबालिग बालक के नाना व नानी से प्रकरण के सम्बन्ध मे पुछ ताछ किया गया उनके द्वारा बताया गया की टेन्ट का सामान लेकर पिकप से नाती गिर गया है जिसके कारण दाहिने जांघ के उपर चोट लग गया है। जिसका उपचार टेन्ट वाले करवाने के लिये अब तैयार हो गये है। नाबालिक बालक के उपचार के बाद बाल कल्याण के समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए टेंट संचालक को निर्देशित किया गया।ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की सम्बन्धित टेन्ट संचालक द्वारा बालक का उपचार कराया जा रहा है।बालक के माता-पिता की मृत्यु हो गयी है।जिसको स्पॉनसरशिप योजना के तहत पात्र पाये-जाने पर लाभान्वित किया जायेगा।मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश केशरी उपस्थित रहे।