शारदा मंदिर से बग्घा नाला के बिच करोड़ो से बनी सड़क थोड़े से बारिश मे जलमग्न आवागमन बाधित
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।थाना ओबरा अंतर्गत कई वर्ष से खराब पड़ी सड़क लगातार आंदोलन व जनप्रतिनिधियों के पत्राचार के बाद जिला खनिज निधि से करोड़ों की सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को धन दिया गया था जिसके बाद विभाग द्वारा निविदा की प्रक्रिया किया गया जिसके बाद सड़क निर्माण हुवा परन्तु सड़क का कार्य के साथ नाली का कार्य भी होना था सड़क निर्माण ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों के देख रेख मे इस तरह बना की सड़क पर अगर थोड़ा भी बरसात हो जाये तो शारदा मंदिर के पहले थोड़ा बारिस मे भी सड़क पुरे तरिके से जलमग्न हो जाता है।
पानी नाली मे सही तरीके से नहीं जाता जो विभाग की नाकामी को दर्शाता है।पानी भरने की वजह से गाड़ियों के आवागमन मे काफ़ी समस्या होने लगता है गाड़ी खरीदने से पहले प्रदेश सरकार को लोग रोड टैक्स देते है की उनको सड़क की सुविधा अच्छी मिले लेकिन जमीनी हकीकत नहीं दिख रहा है।