खराब सड़क व सड़क पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विंढमगंज थाना क्षेत्र के विंढमगंज से बैरखड रोड पर गड्ढा हो जाने के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग सड़क खराब होने की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान ओ.पी यादव ने बताया कि यह रोड छत्तीसगढ़ को भी जोड़ती है जिस सड़क से प्रतिदिन छोटी बड़ी सैकड़ो गाड़ियों एवं स्कूली वाहन के साथ-साथ छात्र- छात्राओं एवं आम लोग के अपने दैनिक कार्य हेतु काफी संख्या में पैदल साइकिल मोटरसाइकिल से भी यात्रा करते हैं ऐसे में विण्ढमगंज मार्केट से मूडीसेमर गांव तक लगभग 3 किलोमीटर में सड़क के किनारे स्थानीय ग्रामीण लोगों के द्वारा सड़कों पर पशु बांधने एवं गिट्टी बालू ईट के साथ-साथ अपने दरवाजे के सामने पटरियों पर पक्के फर्श एवं मिट्टी डाल देने से बारिश के पानी से लेकर हैंड पंप एवं घरों की गंदा पानी सड़क पर ही बह रह है l
30 लाख की लागत से 2 वर्ष पूर्व ही सड़क को नवीनीकरण किया गया था, परंतु पटरियों पर अतिक्रमण एवं जल निकास की उच्चीत प्रबंध न होने के कारण सड़क मे पुनः बड़े-बड़े गड्डा हो गए है जिसमें कई जगहों पर घुटने भर पानी जमा हो जा रहा है!जिससे राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व भी उक्त स्थल पर बने गड्ढे को लेकर शिकायत की गयी थी। लेकिन जिम्मेदार कुछ नहीं करते इधर थोड़ी से बारिश के कारण सड़क पर गड्ढों में पानी भर गया है. ग्रामीणों का मुख्य सड़क होने के कारण उक्त सड़क से काफी संख्या में वाहनों का आवागमन बना रहता है. रात के समय जब वाहन चालक उक्त सड़क से गुजरते हैं तो अनजाने में गड्ढे में गिर जाने के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं उज्जवल केशरी ने कहां कि रोड पर अतिक्रमण भी एक कारण है अतिक्रमण मुक्त कराना अति आवश्यक है ।प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में ओपी यादव ,उज्जवल केशरी उर्फ अंतु, प्रमोद कुमार, सोमनाथ सिंह ,फौजदार कुशवाहा संतोष कुमार ,मनोज कुमार, अखिलेश कुशवाहा,ईश्वर सिंह आदि शामिल थे