सड़क दुर्घटना में विंढमगंज में तैनात दरोगा उमेश राय की हुई मौत!
विंढमगंज थाना पर कार्यरत सब इंस्पेक्टर उमेश राय की शनिवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई |वे विंढमगंज से शनिवार की रात्रि चुर्क पुलिस लाइन प्रशिक्षण हेतु जाने के लिए निकले थे कि रात्रि साढ़े 9.30 बजे हाथीनाला थाने के ठीक 5 किलोमीटर पहले साउडीह गाँव के समीप पॅहुचे ही थे कि उनकी वैगनार वाहन किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से अनियंत्रित हो सड़क किनारे खैर के पेड़ से टकराई गई,जिससे उनकी मोके पर मौत हो गयी|
मृतक सब इंस्पेक्टर उमेश राय (55) पुत्र उदय नारायण राय जो गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव के निवासी थे| रात्रि में पुलिस महकमे जब दुःखद घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गई, लगभग 6 महीने से विंढमगंज थाने में कोन थाने से इनकी पोस्टिंग हुई थी,सुचना पर मौके पर पहुँचे सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह , इंस्पेक्टर विंढमगंज प्रमोद यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया | उधर रात्रि में ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी | परिजन वाराणसी व गाजीपुर से दुद्धी लगभग 1 बजे रात्रि में ही पहुंच गए |इस दुःखद घटना से पुलिस महकमे सहित उनके शुभचिंतको में शोक का लहर दौड़ गई l