अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में योगाभ्यास का हुआ आयोजन

0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में योगाभ्यास का हुआ आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा मे राष्ट्रीय सेवा योजना,एन.सी.सी,रोवर्स, रेंजर्स के स्वयंसेवियों के साथ -साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र – छात्राओं द्वारा जमकर योगाभ्यास किया गया। पतंजलि योग समिति ओबरा के प्रभारी व योग प्रशिक्षक विरेंद्र श्रीवास्तव,तथा उनकी टीम की प्रशिक्षिका पूजा सिंह,प्रियंका सिंह,अर्पिता,हर्षिता पांडेय इत्यादि ने महाविद्यालय के प्राचार्य समेत प्राध्यापकों व उपस्थित छात्र/छात्राओं को गर्दन, कंधा,कमर,पीठ,घुटना,इत्यादि से संबंधित विभिन्न प्राणायाम,सूर्य नमस्कार,त्रिकोणासन, वज्रासन, वक्रासन, हलासन, धनुरासन, शशकासन,अर्धचक्रासन,बटरफ्लाई आसान, कपालभाति,अनुलोम – विलोम,भ्रामरी , प्राणायाम,ताड़ासन,इत्यादि का बहुत ही सुंदर तरीके से अभ्यास कराया । उपस्थित सभी लोगों को योग शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) प्रमोद कुमार ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संजीवनी का कार्य करता है। अतः हम सभी को प्रतिदिन नियमित रूप से 1 घंटे योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा योग प्रशिक्षिका प्रियंका सिंह,पूजा,अर्पिता पांडेय,हर्षिता पांडेय,रितिका,अनामिका,सृष्टि,काजल,ध्रुविका व शिवांश को गोल्ड मेडल तथा पतंजलि योग समिति के प्रभारी श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव व उनकी टीम को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Oplus_0

पतंजलि योग समिति की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य समेत उपस्थित प्राध्यापकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी, श्री उपेंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार, श्री राजेश प्रसाद,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ महीप कुमार एवं डॉ वैशाली शुक्ला के साथ साथ कर्मचारीगण प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,महेश पांडेय,श्री कुंदन,श्री मनीष एवं प्रिंस शर्मा, दिव्या,सुमन साधना,संजना,अंजली,अक्षय चौबे इत्यादि बड़ी तादात मे छात्र ,छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here