देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से किया हमला,मच गया कोहराम
– भरी पंचायत में देवर ने भाभी की हत्या
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
चोपन/सोनभद्र।दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है।यहां एक गांव में पंचायत चल रही थी।एक परिवार के मसले को सुलझाया जा रहा था,लेकिन विवाद खत्म होने की बजाए पंचायत में ही बढ़ने लगा।वहां मौजूद देवर अपनी भाभी पर इतना गुस्सा गया कि मारपीट करने लगा।उसने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। माहौल ऐसा था कि किसी की बीच बचाव करने की हिम्मत तक नहीं हुई।यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन गांव में एक खौफनाक मामला सामने आया है।
भरी पंचायत में एक देवर ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया।आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।देवर के भाभी पर हमला करते वक्त वहां मौजूद लोगों में से किसी की रोकने की हिम्मत भी नहीं हुई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।