सभासदों ने कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को नगर पंचायत के सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी नामित पत्रक कार्यालय में सौंपा। इस दौरान सभासदों ने मांग किया कि पूर्व में आंदोलन के दौरान अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार नगर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच होनी है।
अतः उक्त जांच को ध्यान में रखते हुए उसके उपरांत ही बोर्ड की बैठक की कार्यवाही की जाए। कहा कि इसके पूर्व बैठक होने से जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।पत्रक सौंपने में सभासद प्रतिनिधि विकास सिंह, विपुल शुक्ला, सभासद संजय कुमार कनौजिया, राकेश मिश्रा, आशा देवी, अजीत कनौजिया, राजू साहनी, नीलम राव, निर्मला, राकेश कुमार शामिल रहे।