घर से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर निकली 23 वर्षीय विवाहिता एवं दो बेटे हुए गुमशुदा l
विवाहिता की सास ने दोनों बच्चों एवं बहु को खोजने हेतु कोतवाली में दिया गुमशुदगी की तहरीर l
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरडीहा में बीते 14 जून को 23 वर्षीय महिला देवलती देवी पत्नी स्वर्गीय रविंद्र भूईया वार्ड नंबर 9 जो अपने घर से 3 वर्ष एवं 7 वर्ष के दो पुत्रों के साथ आधार कार्ड बनवाने हेतु बाजार गई थी, जब देर शाम तक दोनों बच्चे एवं उनकी मां देवलती घर वापस नहीं आए तो घर के परिजनों को चिंता होने लगी और सभी ने खोजबीन करते हुए रिश्तेदारों को फोन करना शुरू किया
लेकिन कहीं भी कोई जानकारी गायब हुए पुत्रवधू एवं दोनों पोतो की परिजनों को नहीं हुई,तो तीसरे दिन कोतवाली मे गायब हुए पुत्रवधू की सास मुन्नी देवी ने लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दे उन्हें खोजने हेतु गुमसूदगी दर्ज करने हेतु सूचना दिया,इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुमसूदगी को लेकर एक प्रार्थना पत्र महिला के द्वारा दी गई ह, जिसमें देवलती देवी उम्र लगभग 23 वर्ष जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट रंग गोरा, जो लाल रंग की साड़ी पहनकर 14 जून को घर से अपने दो बेटो कुंदन 3वर्ष एवं चंदन 7 वर्ष के साथ बाजार में आधार कार्ड बनवाने हेतु निकली थी, जो उसके बाद से घर वापस नहीं आई है,जिसकी गायब होने की सूचना दर्ज कर ली गई है एवं गुमसुदा हुए लोगों की फोटो,पोस्टर नाम पता विवरण के साथ विभिन्न थानों को सूचना दे दिया गया है एवं खोजबीन जारी हैl