फर्जी तरीके से इंडियन बैंक कचनरवा के खाते से निकाल ली गयी राशि, ग्रामीणों ने की जाँच की माँग.

0

फर्जी तरीके से इंडियन बैंक कचनरवा के खाते से निकाल ली गयी राशि, ग्रामीणों ने की जाँच की माँग.

राजेश तिवारी ( संवाददाता)

कोन/ सोनभद्र – ओबरा तहसील के नव सृजित विकासखंड कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा में इंडियन बैंक से लाभार्थियों के खाते से बगैर से हस्ताक्षर या अंगूठा के प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास के 130000 रुपए निकाल लिए गये लाभार्थियों का आरोप है कि इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक व अन्य लोगों की मिलीभगत से आवास की धनराशि निकाल लिया गया जिससे ग्रामीण छत के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं|

सूत्रों की मानें तो उक्त बैंक में बहुत बड़ा सिंडिकेट कार्य कर रहा है जहाँ माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस की नीति फ्लाप साबित हो रहा है. उक्त के संबंध में शिकायतकर्ताओं ने मा* मुख्यमंत्री जी के पोर्टल व जिलाधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय और थाना प्रभारी निरीक्षक व शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक कचनरवा को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया किंतु लाभार्थियों को यह नहीं पता चल पाया कि किन कारणों से किसके इशारे पर लाभार्थी के खाते से फर्जी तरीके से रुपए निकाले गये जो कि जाँच का विषय है |

उपरोक्त प्रकरण के संबंध में लाभार्थी ने समय-समय पर शाखा प्रबंधक से लेकर मा. जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ थाना प्रभारी कोन को अवगत कराया जा चुका है आज तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका, वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं के द्वारा शाखा प्रबंधक कचनरवा के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अमानवीय बर्ताव किया गया यही नहीं बल्कि बैंक से भगा दिया गया जो कि निंदनीय व शासन के मंशा के विपरित है| बतातें चले कि लाभार्थी भानमति देवी पत्नी नागेंद्र चेरो ग्राम पंचायत कचनरवा टोला नरोईयादामर खाता संख्या 501951 88757 है जो कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था किंतु शाखा प्रबंधक के इशारे पर फर्जी तरीके से लाभार्थी के खाते से धन निकाल दिया गया ऐसे ही लाभार्थी सिलवन्ति देवी पत्नी महेंद्र चेरो ग्राम पंचायत कचनरवा टोला नरोईयादामर खाता संख्या 59001850824 व लाभार्थी सुरेश कुमार पुत्र रामचंद्र ग्राम कचनरवा थाना कोन खाता संख्या 50489916514 है मुख्यमंत्री आवास आवांटित हुआ था जिसकी धनराशि 130000 था किंतु शाखा प्रबंधक की मिली भगत से उक्त खाते से धनराशि निकाल दी गई जो कि निंदनीय है| इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने इंडियन बैंक कचनरवा में कार्यरत शाखा प्रबंधक के कार्यशैली पर जरूर प्रश्न चिन्ह खडा कर दिया वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है| एक सवाल के जबाब में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त शिकायतकर्ताओं का नाम हो सकता है कि कलस्टर आवास की सूची में नाम हो यदि जिनका नाम सूची में है उन लाभार्थियों का भवन निर्माण हो चुका है जिसमें लाभार्थी तत्काल शिफ्ट हो जाएं विशेष कर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चेरो जाति के सर्वांगीण विकास के लिए ही एक अभियान शुरु कर संबंधित विभाग या ग्राम पंचायत को इस आशय से अवगत कराया गया था कि चेरो जाति के लिए ही जगह कलस्टर आवास के रूप में एक ही जगह निर्माण कार्य कराया जाय , जिसके क्रम में आवास का निर्माण कराया गया है ,सवाल उठता है कि विना हस्ताक्षर / अंगूठा के धनराशि निकालने की बात है तो ऐसा नहीं हो सकता है अगर ऐसा है तो इसके लिए संबंधित बैंक ही बता पायेगा ,वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप 89 कलस्टर आवास निर्माण कराया जा चुका है और मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार व असत्य है व शिकायत किसी अन्य ब्यक्ति द्वारा दुर्भावनावश की गयी है|

शिकायतकर्ताओं ने माननीय जिलाधिकारी महोदय व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किया है|

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here