निर्माणाधीन सीसी रोड में घटिया सामाग्री इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

0

निर्माणाधीन सीसी रोड में घटिया सामाग्री इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में जूनियर हाई स्कूल के पास निर्माणाधीन सीसी रोड में घटिया सामाग्री इस्तेमाल को लेकर सोमवार को ग्रामीण भड़क गए।क्षेत्र पंचायत मद से सोमवार को दोपहर में सीसी रोड की ढलाई चल रहीं थी कि किसी ने कम मात्रा में सीमेंट बालू कि मिश्रण करने तथा बढियां कम्पनी की सीमेंट इस्तेमाल नहीं करने की बात बताई, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और दर्जनों की संख्या में काम रोकने मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि मानक वाला सीमेंट का इस्तेमाल न कर ठेकेदार द्वारा सस्ते रेट का सीमेंट लगाया जा रहा जिससे सीसी रोड जल्द खराब हो सकती हैं। ग्रामीणों ने सस्ते दामों का सीमेंट लगाने को लेकर जेई के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ़ मिला, इसके बाद ग्रामीणों ने घटिया सीसी रोड निर्माण की सूचना बीडीओ दुद्धी को दी। सस्ते सीमेंट उपयोग को लेकर घंटो ठेकेदार से बहस होती रहीं। ठेकेदार का कहना था कि उपयोग की जा रहीं सीमेंट गुणवत्तापरख हैं तो ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा सस्ते दामों वाला सीमेंट लगाया जा रहा हैं, इसलिए जेई के मौके पर आने तक काम बन्द किया जाय तो उधर ठेकेदार का कहना था कि काम होने दीजिए। अगर जेई द्वारा किसी भी तरह की दिक्क़त बतायी जाती हैं तो सीसी रोड की ढलाई फिर से की जाएगी। घंटो वार्तालाप के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य देवचंद ने ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण सीसी रोड निर्माण की चेतावनी देते हुए ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर काम चालू करवाया, तब जाकर ठेकेदार ने राहत की सांस ली।

इस दौरान बृज किशोर यादव, अब्दुल हनान, भोला, विजय, साधु चरन, चन्द्रमाणि, मनोज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here