कचनरवा सहकारी समिति का भवन दयनीय अवस्था में लोगों ने नए भवन बनवाने की मांग 

0

कचनरवा सहकारी समिति का भवन दयनीय अवस्था में लोगों ने नए भवन बनवाने की मांग 

राजेश तिवारी (संवाददाता)

कोन/सोनभद्र – नवसृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के अंतर्गत सहकारी समिति कचनरवा का भवन जर्जर अवस्था में है जो कि बरसात होते ही छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है और दूसरी और दीवाल से लेकर फर्श तक सारे दयनीय स्थिति में है जहां लोगों खाद बीज लेने हेतु लोगों को डर सताने लगा है कि यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकता है

क्योंकि यह बहुत पुराना भवन होने के साथ साथ मरम्मत समय समय पर न होने से लोगों को डर सताने लगा है कि यह भवन कभी भी धाराशायी हो सकता है ग्रामीणों की मानें तो उक्त भवन की मरम्मत के संबंध में संबंधित विभाग को पहले भी अवगत कराया गया है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुधी नहीं ली गयी जहाँ ग्रामीणों में असन्तोष ब्याप्त है जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पस्ट निर्देश दिया गया है कि जो भी पुराने भवन हैं जो जर्जर भवन हैं उन्हें तत्काल ठीक करायें या जाँच करके नये भवन का निर्माण करायें.इस संबंध में सरकारी समिति का नरवा के अध्यक्ष श्री संतोष जायसवाल ने बताया कि भवन की स्थिति दयनीय है जो कभी भी छत गिर सकता है जिससे कभी भी बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती है जिसे तत्काल ठीक कराना जनहित के लिए न्यायप्रिय होगा. देखना अब यह ह कि संबंधित विभाग या जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कौन सी रूप रेखा तैयार की जाती है. संबंध में वन समिति के अध्यक्ष विहारी प्रसाद यादव के आलावा ग्रामीणों ने उन्होंने संबंधित अधिकारी से मांग किया है कि सहकारी समिति कचनरवा के भवन को तत्काल निर्माण कराया जाय.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here