Uncategorized 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस। By Ravi Kumar Singh - June 2, 2024 0 TwitterFacebookTelegramWhatsAppKoo oplus_132096 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस। (रिपोर्ट रवि सिंह )30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस।(दुद्धी सोनभद्र) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ा मे आज शाम लगभग 6:30 बजे 30 वर्षीय फुलवा देवी पत्नी रामकिशुन चेरो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे घर मे कोहराम मच गया.आपको बता दे.कि जब पति रामकिशुन चेरो अपने घर गया तो देखा कि उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी । रामकिशुन चेरो ने बताया कि वह शाम को पशुओं को चरा कर जंगल से जब घर लौटा तो पत्नी चारपाई पर बेहोश पडी हुई थी। जिसे उसने कई बार आवाज दिया ,लेकिन पत्नी के द्वारा कोई भी प्रतिउत्तर नहीं दिया गया, पति ने जब उसके पास जाकर देखा तो वह बेहोश थी। और उसके बगल में एक गिलास में सिंदूर और कुछ सफेद रंग का पदार्थ पड़ा हुआ था ।जिसे आनन फानन में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती करया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर मनोज एक्का ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया व अस्पताल के मेमो से कोतवाली को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गईल मृतिका महिला की पांच बेटियां एवं एक बेटा है lजिसमें एक बड़ी बेटी का विवाह हुआ है l oplus_132128 oplus_132128 oplus_132128