बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा पर भव्य आयोजन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।बुद्ध विहार ओबरा में बुद्ध पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बौद्ध महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सागर द्वारा की गई।जिसमें एससी एसटी कर्मचारी कल्याण समिति,भारतीय बौद्ध महासभा, भारतीय बौद्ध महिला मंडल एवं विभिन्न संगठन के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही शांत प्रिया ढंग से संपन्न किया गया।बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
इसमें पंछी, रिद्धिमा दास,तृष्णा भास्कर,उत्कर्ष गौतम, पूर्णिमा,अंकिता कुमारी,अनामिका सत्यार्थी, आदि कई बच्चों ने स्पीच और डांस का कार्यक्रम किया जो बौद्ध महिला मंडल की सचिव भावना चौधरी की देखरेख में संपन्न हुआ।दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी द्वारा किया गया।स्वागत भाषण दीपू ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया।बौद्ध महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा द्वारा महिलाओं के शिक्षा एवं उनके विकास पर संबोधन दिया गया है।तथागत गौतम बुद्ध ने शांति का संदेश पूरे विश्व भर में फैलाया एवं विश्व को एक नई दिशा प्रदान की इस बात को वक्ताओं द्वारा बड़ी प्रमुखता से उठाया गया वक्ताओं की कड़ी में इंजीनियर शैलेश कुमार,कैलाश नाथ,तेरस कुमार,डॉक्टर महेंद्र प्रकाश,डॉक्टर प्रमोद कुमार,संत विजय चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद प्रवक्ता ओबरा इंटर कॉलेज एवं जल पुरुष के नाम से जाने जाने वाले रमेश यादव जी ने मंच को सुशोभित किया मंच का संचालन एससी एसटी कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव सुनील कुमार द्वारा किया गया।बच्चों को इनाम दीपक विश्वकर्मा द्वारा दिया गया एवं पूरी कमेटी को अंग वस्त्र भेंट करने का काम भी उन्होंने किया।काफी संख्या में बौद्ध अनुयायियों की बुद्ध विहार में उपस्थिति रही।जिसमें घनश्याम दास,राजेंद्र कुमार,श्रवण कुमार,बृजेश कुमार, विनय कुमार गौतम,संजय कनौजिया सभासद, अधिशासी अभियंता रमाकांत,जितेंद्र भास्कर, महेंद्र कुमार,अच्छे लाल,डॉ सुनील कुमार,अजय कुमार डिंपल,अमरजीत,अखिलेश कुमार,प्रदीप पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद के तौर पर खीर का वितरण किया गया।