17 वर्षीय छात्रा ने लगाई फांसी,हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
(दुद्धी /सोनभद्र )दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौंधी गांव की एक कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही घर के बडेर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ सिंह कुशवाहा ने मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि खुशबू कुमारी उम्र (17) पुत्री रामजी गोड निवासी कठौंधी जो मनबसा के एक विद्यालय में नवीं की छात्रा थी। बुधवार की रात्रि खुशबू परिवार वालों के साथ भोजन कर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई l सुबह होने पर घर की साफ सफाई करने के लिए उसके कमरे में गए तो देखे कि खुशबू का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ है । यह देख सब चीखने चिल्लाने लगे आवाज सुनकर सभी घर वाले वहा इकट्ठा हो गए।जिसे देखने से उस वक्त यह लगा कि वह जिंदा है। तुरंत उसे फंदे से परिवार वाले मिलकर नीचे उतारा परंतु नीचे उतार कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। खुशबू ने ऐसा क्यों किया यह किसी को कुछ पता नहीं है। परिजनो ने इस घटना की सूचना प्रधान व पुलिस वालों को दिया गया। सूचना के कुछ देर के बाद पुलिस पहुंच गई। पूछताछ के बाद पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राम जी गोड के कुल पाच बच्चे है,जिसमे तीन लडकी दो लड़के है,मृतक खुशबू तीसरे नंबर की लडकी थी।
वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा ने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी मिली घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई शव को पहले से उतार कर नीचे रखा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।