149 सीआरपीसी के तहत जारी व्यक्ति को दिया गया नोटिस, लोगों से कहा निर्भीक होकर करें मतदान थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत
संवाददाता- अरुण कुमार शर्मा
(कोन/सोनभद्र)– कोन थाना क्षेत्र के कोन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, हेड कांस्टेबल त्रिभुवन यादव, कांस्टेबल पन्ना लाल यादव ने प्राथमिक विद्यालय कचनरवा बुथ का निरीक्षण किया और 149 सीआरपीसी के तहत ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला- लौकवाखाड़ी के दुधनाथ पुत्र हरिनाथ ,जयकुमार पुत्र द्वारिका जायसवाल, आशीष कुमार पुत्र गोपाल जयसवाल,को नोटिस दिया वहीं पीड़ित व्यक्ति खरपत मुसहर पुत्र भगवान दास और मौके पर मौजूद लोगों से थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें.
मतदान आपका अधिकार है और आप इसके लिए स्वतंत्र हैं. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रशासन निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर हम लोग काफी मुस्तैद और सजग हैं. अधिक से अधिक लोग मतदान करें. इसको लेकर हम लोग लगातार लोगों के बीच जाकर जागरुकता कर रहे हैं मौके पे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज नारायण भारती उर्फ़ राजू, रंजीत कुमार, अरुण कुमार शर्मा,विकास रघुवंशी , अन्य लोग मौजूद थे।