कर्मचारियों का भुगतान न होने पर कर्मचारियों में रोष

0
Oplus_0

कर्मचारियों का भुगतान न होने पर कर्मचारियों में रोष
– भूख हड़़ताल एवं आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर श्रमिक

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज सी परियोजना ओबरा-सोनभद्र में दूसान कम्पनी के अधीन मेसर्स-थाईसन क्रूप/गुरताज इं० कम्पनी में कार्यरत कार्यरत श्रमिक श्री आनन्द कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख भेजकर अपने चार माह के बकाया वेतन की मांग की है,श्री आनंद तीन वर्षों से अपने बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु दूसान कम्पनी के चक्कर लगा रहे है,परन्तु अभी तक उनके बकाया मजदूरी का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं किया गया।इस सम्बन्ध में श्री आनंद द्वारा पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिख कर अपनी बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग की गयी थी, इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा श्रम आयुक्त कानपुर को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया गया था,उप श्रमायुक्त पिपरी द्वारा उपरोक्त मामले की जांच कर कार्यवाही करने हेतू श्रम प्रवर्तन अधिकारी,चोपन को निर्देशित किया गया।दिनांक- 24-01-2024 को बकाया भुगतान के सम्बन्ध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा दूसान कम्पनी के अधिकारी श्री दिलीप ठाकुर एवं थाईसन क्रूप कम्पनी के मध्य वार्ता हुई।

Oplus_0जिसमे उनके द्वारा शिकायत कर्ता के अवशेष बकाया मजदूरी का भुगतान किये जाने की बात लिखित रूप में स्वीकार की गयी परन्तु चार माह बीत जाने के पश्चात भी अभी तक दूसान कम्पनी द्वारा श्रमिक श्री आनन्द कुमार गुप्ता के बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया I इस सम्बन्ध में ट्रेड यूनियन-भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के महामंत्री एवं मजदूर नेता- श्री नागेन्द्र प्रताप चौहान से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि, दूसान कम्पनी ओबरा सी परियोजना में कार्य कर रहा एक-एक मजदूर शोषण एवं उत्पीड़न का शिकार है, दूसान कम्पनी मजदूरों से बन्धुआ मजदूरी करा रही है, बेरोजगारी का दंश झेल रहा प्रदेश का स्थानीय श्रमिक वर्ग दूसान कम्पनी की बन्धुआ मजदूरी करने हेतू विवश है, दूसान कम्पनी में श्रमिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,कम्पनी द्वारा जोखिम भरे कार्य को बिना सुरक्षा उपाय सुनिश्क्षित किये श्रमिकों को विवश कर के कार्य से निकालने की धमकी देकर कार्य कराया जाता है।जिसके कारण अभी पूर्व में ही इण्डिया ई० वर्क का एक श्रमिक बुरी तरह से आग से जल गया था,दुर्घटना के बाद कम्पनी द्वारा उस श्रमिक को गायब कर दिया गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका, इस घटना का विडिओ भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था परन्तु इस सम्बन्ध में दूसान कम्पनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी, श्रमिक आनन्द गुप्ता अपने चार माह की बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु तीन साल से दुसान कम्पनी के चक्कर लगा रहे है,आश्वासन के बाद भी कम्पनी द्वारा उनका भुगतान नहीं किया गया, इस डबल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा शोषण गरीबों और मजदूरों का हो रहा है I इस सम्बन्ध में जब श्रमिक से वार्ता कि गयी तब उन्होंने बताया कि, पूर्व में दूसान कम्पनी द्वारा फोन कर के बुलाया गया था।उनके द्वारा बकाया मजदूरी का भुगतान करने से मना कर दिया गया, आज मेरे द्वारा पुन: मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर उपरोक्त प्रकरण से अवगत कराया गया है एवं भारी मन के साथ दूसान कम्पनी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर सरकार की लोकहित प्रशासनिक व्यवस्था का मखौल उड़ाए जाने के विरोध में एवं अपनी बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु दुसान कम्पनी के विरुद्ध दिनांक- 05-06-2024 को दूसान गेट अम्बेडकर चौराहे पर संवैधानिक एवं लोकतान्त्रिक तरीके से अपनी बात रखते हुए भूख हड़़ताल एवं आमरण अनशन पर बैठूंगा।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दूसान कम्पनी की होगी I

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here