कर्मचारियों का भुगतान न होने पर कर्मचारियों में रोष – भूख हड़़ताल एवं आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर श्रमिक
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज सी परियोजना ओबरा-सोनभद्र में दूसान कम्पनी के अधीन मेसर्स-थाईसन क्रूप/गुरताज इं० कम्पनी में कार्यरत कार्यरत श्रमिक श्री आनन्द कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख भेजकर अपने चार माह के बकाया वेतन की मांग की है,श्री आनंद तीन वर्षों से अपने बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु दूसान कम्पनी के चक्कर लगा रहे है,परन्तु अभी तक उनके बकाया मजदूरी का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं किया गया।इस सम्बन्ध में श्री आनंद द्वारा पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिख कर अपनी बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग की गयी थी, इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा श्रम आयुक्त कानपुर को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया गया था,उप श्रमायुक्त पिपरी द्वारा उपरोक्त मामले की जांच कर कार्यवाही करने हेतू श्रम प्रवर्तन अधिकारी,चोपन को निर्देशित किया गया।दिनांक- 24-01-2024 को बकाया भुगतान के सम्बन्ध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा दूसान कम्पनी के अधिकारी श्री दिलीप ठाकुर एवं थाईसन क्रूप कम्पनी के मध्य वार्ता हुई।