– जन विरोधी एसडीओ- जेई को बर्खास्त करने की उठाई मांग – ऊंचडीह विद्युत सब स्टेशन से जुड़े 30 गांवों की एक सप्ताह से है,विद्युत आपूर्ति बाधित
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विद्युत् वितरण खंड के ऊंचडीह सबस्टेशन से जुड़े लगभग 30 गाँवो में एक सप्ताह से विद्युत् आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने देवरी खुर्द गाँव में प्रदर्शन कर सरकार की छवि धूमिल करने वाले बिजली विभाग के शाहगंज एसडीओ और ऊंचडीह के जेई को बर्खास्त करने की मांग उठाई है।ग्रामीणों ने कहा कि अगर क्षेत्र में थोड़ी सी भी हवा चल जाती है तो दो-तीन दिनों तक बिजली कटी रहती है। ना तो एसडीओ फोन उठाते हैं ना तो जेई फोन उठाते हैं। इतनी विकट गर्मी और कड़ाके की धूप में जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और जेई और एसडीओ अपने ए सी रूम में आराम फरमाते रहते हैं और सारा फीडर लाइनमैन के भरोसे छोड़ देते हैं।प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि एसडीओ और जेई कभी भी समस्याओं के समाधान के लिए फील्ड में नहीं जाते सिर्फ बकाया बिल वसूल करने के लिए मौके पर पहुंचते हैं और गरीब ग्रामीणों का शोषण करते हैं।अगर एसडीओ और जेई सक्रियता दिखाए होते और जर्जर तारों को सही करवाए होते तो आज किसानों की सैकड़ो बीघा की फसल जलकर नष्ट नहीं होती।