अपर निदेशक ने दुद्धी सीएचसी का किया निरीक्षण।

0

अपर निदेशक ने दुद्धी सीएचसी का किया निरीक्षण।

निरीक्षण के पहले ही डेंगू वार्ड को बना दिया कोल्ड रूम,

दुद्धी| अपर निदेशक स्वास्थ विंध्याचल मंडल डॉ शोभना दुबे ने गुरुवार की दोपहर दुद्धी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया ,इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों , एनआरसी सेंटर ,ऑपरेशन थिएटर , ओपीडी कक्षों आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी को दिए| इस दौरान उन्होंने हीट वेव से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए नव निर्मित कोल्ड रूम का भी मुआयना किया और लू से पीड़ित मरीजों को त्वरित व बेहतर उपचार के निर्देश दिए जिससे लू से पीड़ित मरीजों के साथ कोई भी अप्रिय घटना ना घट सके ,अपर निदेशक के अस्पताल निरीक्षण के दरमियान पूरे अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद दिखे , इसके बाद अपर निदेशक श्रीमति दुबे ने चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी के साथ गोपनीय बैठक कर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सविधाओं के बारे में जानकारी ली | जिला अस्पताल से मिलने वाली नई सुविधाओं के अवरोध के बारे में भी जानकारी हासिल की|


उन्होंने चिकित्साधीक्षक को सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रतिदिन का ड्रेस कोड को नेमपैड के साथ लागू किये जाने को निर्देशित किया साथ ही दुद्धी में अवैध रूप से चल रहे झोलाछापों के अस्पताल पैथलॉजी सेंटरों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए| पत्रकारों ने अपर आयुक्त को अवगत कराया, कि यहां महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होने के बाद भी नियमित ओपीडी मे नही रहती है। जिसे गंभीरता से संज्ञान ले उन्होंने सभी चिकित्सकों को नियमित ओपीडी करने के निर्देश दिए|पत्रकारों ने यह भी अवगत कराया कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे ,सामान्य एक्सरे की सुविधा भी साल में ज्यादातर दिन नही होती कभी डेवलपर पॉवडर तो कभी डेवलपर फ़िल्म नही होने का हवाला दिया जाता है ,पैथलॉजी मे जांच की कई मशीनें धूल फांक रही है इसे रेजेंट अभाव में प्रयोग में नहीं लाई जा रही , अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी व वार्ड में ले जाने के लिए केवल एक ही स्ट्रेचर है जिसकी संख्या बढ़ाया जाना जरूरी है|अस्पताल में सफाईकर्मियों की कमी के कारण नियमित साफ सफाई होने में दिक्कत को भी अवगत कराया ,जिस पर अपर निदेशक श्रीमती दुबे तत्काल सभी समस्यायों का निदान करने का आश्वाशन दिया| वही अस्पताल निरीक्षण के दौरान फर्श पर लेटे पेशेंट एवं उनके परिजनों को देख नाराजगी जताई। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बाबत मरीजो से जब जानकारी लिया ,तो कई मरीजों ने कहा कि इतनी गर्मी का समय है ,और अस्पताल में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है। और साफ सफाई समय पर नहीं होता रात्रि में जो भी भर्ती मरीज रहते हैं ।उनकी देखरेख नहीं की जाती मरीजों की समस्या को सुनकर अपर निदेशक ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु संबंधितों को निर्देशित किया । इस मौके पर डॉक्टर शाह आलम कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण मुरारी अतुल सिंह संजय श्रीवास्तव दीपक सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here